EV Charging station kaise khole –
दोस्तो आजकल पूरी दुनिया मे इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ गया है क्योंकि दिन व दिन डीज़ल और पेट्रोल का दाम पूरी दुनिया मे आसमान छू रहा है और डीज़ल पेट्रोल से प्रदूषण भी बहुत ज्यादा होता है। इन्ही कारणों से आजकल पूरी दनिया में इलेक्ट्रिक वाहन की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जहां जहां इलेक्ट्रिक वाहन चल रहे हैं वहां पर उन्हें चार्ज करने के लिए EV charging station की भी जरूरत पड़ती हैं। How to open ev charging station
अगर भारत की बात करें तो यहाँ भी कुछ शहरों में इलेक्ट्रिक वाहन चल रहे हैं। लेकिन अब सरकार इसे पूरे भारत मे चलाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकार कई कंपनियों के साथ मिलकर तैयारी कर रही है और जैसे जैसे वाहनों की संख्या बढ़ेगी उतनी ही EV charging station की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आपके पास मौका है एक अच्छे बिजनेस शुरुआत करने की। EV charging station खोलकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए दोस्तो आज हम इसके बारे में आपको पूरी जानकारी बताते हैं कि EV charging station kaise khole.
EV charging station क्या है।
दोस्तो इसका पूरा नाम Electronic vehicle charging station होता है। जिस प्रकार से डीज़ल पेट्रोल गाड़ियों को चलने के लिए डीज़ल पेट्रोल की आवश्यकता होती है ठीक वैसे ही इलेक्ट्रिक वाहनों को चलने के लिए चार्ज करने की जरूरत पड़ती हैं। इसे भी पेट्रोल पंप के जैसे ही सड़क के निकट कुछ कुछ दूरी पर लगाया जाता है। इसे कोई भी खोल सकता है बस इसके लिए कुछ परमिशन की जरूरत पड़ती है। आप इसे मुख्य जगहों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शॉपिंग मॉल के पास खोल सकते हैं इसे 3 किलोमीटर की दूरी पर लागया जाता है। अब हम आपको बताते हैं कि EV charging station kaise khole.
EV charging station खोलने का तरीका।
अगर आप EV charging station खोलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Ministry of power की ऑफिसियल वेवसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको जिस कंपनी से फ्रैंचाइज़ी लेना है उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आजकल बहुत सारी कंपनिया ev की फ्रैंचाइज़ी प्रोवाइड कर रही है जैसे –
- टाटा मोटर्स
- डेल्टा इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया
- Evolt
- Mass tech
- Fortam india
- Panasonic
- ENSTO
आप इनमें से किसी भी कंपनी में आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान में यह कुछ जगहों जैसे – दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, अमरावती, हैदराबाद, बेंगलुरु इत्यादि जगहों पर खोला रहा है अगर आप भी इन शहरों के रहने वाले हैं तो आप इसे खोलकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ज्यादा जानकारी ले लिए आप ईन कंपनियों के टॉल फ्री नम्बर पर जानकारी ले सकते हैं। Ev charging station apply
इसमे सबसे पहले आपकी कागजी कारवाई पुरीकी जाती है इसके बाद अधिकारी आपके एरिया में जांच करने के लिए आते हैं। अगर आपका लोकेशन इसे खोलने लिए सही पाया गया तो आपको इसके लिए कंपनी ट्रेनिंग देगी। इसके बाद ही आपका EV स्टेशन खोलने की प्रकिर्या शुरू की जाएगी।
EV charging station खोलने की लागत
अगर आप इसे खोलने कि सोच रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें आपको बहुत लागत लगाना पड़ेगा। आप किसी भी कंपनी से इसकी फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको सिर्फ फ्रैंचाइज़ी लेने में ही 5 से 10 लाख का खर्च आएगा। इसके अलावा सभी इक्विपमेंट्स और इंस्टालेशन के 10 से 20 लाख का खर्च आएगा। इसमे आपको कुल मिलाकर 15 से 25 लाख का खर्च आ जायेगा। लेकिन अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट क्षमता कम है तो आप बैंक से को प्राप्त कर सकते हैं। अब हम आपको इससे कितना प्रॉफिट होगा इसके बारे में बताते हैं। EV charging station profit
EV Charging station profit
अगर profit ई बात की जाए तो अभी यह निश्चित नही है कि कौन से गाड़ियों पर कितना चार्जिंग फी लगेगा। जिन जिन शहरों में अभी ev स्टेशन चल रहे हैं उनके हिसाब से इसमे प्रति यूनिट आपको 2.5 से 3 रुपये मिलते हैं। अगर आप इसे 24 घंटे चलाते हैं तो आपको प्रतिदिन लगभग 7000 से 10000 रुपये तक कि कमाई हो जाएगी। बाकी यह गाड़ियों के ऊपर और शहरों के ऊपर डिपेंड करता है कि किस जगह पर कितना चार्जिंग रेट हैं।
EV charging station खोलने के लिए क्या उपलब्ध होना चाहिए।
आपने पेट्रोल पंप पर देखा होगा कि वहां पर क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध रहती है इसमें भी आपको कुछ उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध करनी होगी जैसे –
- कम से कम 5 चार्जिंग यूनिट (ac and dc)
- एक ट्रांसफार्मर
- बिजली कनेक्शन
- पार्किंग सुविधा
- टॉयलेट की सुविधा
- पेय जल की सुविधा
- cctv कैमरा लगा होना चाहिए
- फायर किट उपलब्ध होना चाहिए
- टेक्नीशियन एंड हेल्पर
- फर्स्ट एड किट
इसके अतिरिक्त कुछ और नियम होते हैं जो आवेदन करने के बाद कंपनी आपको बताएगी।
कुछ जरूरी बातें और सावधानियां
अगर आप भी EV charging station खोलने की सोच रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों पर आपको ध्यान देना चाहिए।
- सबसे पहले आवेदन करते समय हमेशा ऑफिसियल वेवसाइट पर ही जाकर आवेदन करें क्योंकि कुछ लोग आजकल ev फ्रैंचाइज़ी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं उनसे सावधान रहें।
- हमेशा ध्यान दें कि इसके लिए जब तक आप किसी कंपनी के ऑफिसर से मिल कर ही कोई भी पेमेंट करें।
- अगर आपको कोई ऑनलाइन फ्रैंचाइज़ी दिलाने के नाम पर पेमेंट की डिमांड करता है तो वह फ्रॉड हो सकता है ऐसे में आपकी जिंदगी भर की कमाई जा सकती है।
दोस्तो आज हमने आपको ev charging station खोलने के बारे में जानकारी दी हैं। आगे और भी जानकारियां हम आपको देते रहेंगे। अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट करें धन्यवाद
यह ही पढ़ें – ITC distributor कैसे लें