IAS Officer कैसे बने
दोस्तों आज के युवा वर्ग का सपना होता है कि वह आगे चलकर कोई सरकारी नौकरी हासिल करे। हमारे माता पिता का भी यही सपना होता है कि हमारे बच्चे पढ़ लिखकर कोई अधिकारी बनें। जो बच्चे सच्ची लगन से मेहनत करते हैं उन्हें कोई न कोई जॉब तो मिल जाती है लेकिन अगर बात IAS ऑफिसर की हो तो ये सपना बहुत ही काम छात्रों का हो पाता है क्योंकि एक IAS ऑफिसर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है आज हम इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी बताने वे है कि आप भी कैसे एक IAS अफसर बन सकते हैं
IAS का मतलब क्या होता है
IAS का फुल फॉर्म Indian administrative service होता है जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है इसके अन्तर्गत निम्न अफसर आते हैं
- DM (District Magistrate)
- Chief Development officer (CDO)
- District collector
- Joint collector
- SDM
- Divisional Commissionar
- Joint Collecor
इनके अलावा कुछ और भी IAS ऑफिसर होते हैं जिन्हे Cabinet secaratery, Secretariat of state government, Director In Government of india का पोस्ट दिया जाता है
IAS बनने के लिए क्या करें
IAS बनना कोई आसान बात नही है एक ias ऑफिसर बनने के लिए बहुत सारे स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। इसकी तैयारी शुरू करने से पहले आपको बहुत सारी बातों पर ध्यान देना होता है जब आप 12वी पास हो जाते हैं तभी से आपका लक्ष्य होना चाहिए कि हमे आगे क्या करना है अगर अपने ठान लिया है कि हमे ias ही बनना है तो आप ग्रेजुएशन उसी विषय से करें जिसमे आप बहुत अच्छे हो और अच्छे मार्क्स भी आने चाहिए
ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद ias की तैयारी
आप सभी जानते हैं कि IAS की तैयारी ग्रेजुएशन के बाद ही शुरू होती है अगर आप ग्रेजुएट हो चुके हैं तो आप IAS का फॉर्म भर सकते हैं IAS बनने के लिए आपको UPSC क्वालीफाई करने होता है UPSC का मतलब (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) होता है सबसे पहले हम जान लेते हैं कि IAS को फॉर्म कैसे भर जाता है
IAS का फॉर्म कैसे भरें
अगर आप IAS की तैयारी कर रहे हैं तो आप भी बहुत अच्छे से जानते होंगे कि फॉर्म कैसे भर जाता है फिर भी कुछ स्टूडेंट्स को समस्या होती है तो हम जानते हैं कि IAS का फॉर्म कैसे भरें और इसकी योग्यता क्या है
IAS बनने की योग्यता
- आईएएस बनने के लिए आपका किसी भी विषय से ग्रेजुएशन होनी चाहिए
- अगर आप general category से आते हैं तो आपकी उम्र 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए
- अगर आप obc category से आते हैं तो आपकी आयु 21 से 33 वर्ष होनी चाहिए
- अगर आप sc/st से आते हैं तो आपकी आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहीये
IAS का फॉर्म कैसे भरें
UPSC हर साल vacancy लेकर आती है जिसमे बहुत सारे ias, ips और ifs अधिकारी बनते है फॉर्म भरने के लिए आपके पास आपका क्वालिफिकेशन, पासपोर्ट साइज फ़ोटो, ईमेल, मोबाइल नंबर इत्यादि होना चाहिए उसके बाद आप UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा
- उसके बाद apply now पर click करना होगा
- इसके बाद आपके सामने online application for various examinations पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको civil services preliminary examination पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके सामने start IAS registration with part 1 का ऑप्शन दिखेगा
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा जिसमे आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी है
- जब आप सभी जानकारी दे देंगे तो आपको declaration form को accept कर लेना है
- इसके बाद आपको फ़ोटो और अपना डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा
- उसके बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जायेगा जिस में आपकी category के अनुसार फी भरना होगा जिसे आप ऑनलाइन किसी भी mode से पे कर सकते हैं
- पेमेंट हो जाने के बाद आपको एक pdf डाक्यूमेंट्स मिलेगी जिसे आप सेव कर लें इसमे आपका सारा डिटेल्स होता है
जब आपका फॉर्म सबमिट हों जाए तो आप पूरा ध्यान अपने तैयारी पर लगाएं आइये जानते हैं इसकी तैयारी कैसे होती है
IAS की तैयारी कैसे शुरू करें
एक IAS OFFICER बनने के लिए आपको 3 exams पास करना होता है
- Perliminary exam
- mains exam
- Interview
UPSC civil services में कितने मौके मिलते है
श्रेणी | संख्या |
सामान्य | 6 |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 9 |
sc/st | कोई सीमा नही |
PWD | 9 |
Perliminary exam का पैटर्न
इसमे दो एग्जाम होते हैं
1 General Studies 1
2 General Studies II
इस परीक्षा में आपको पेपर 1 में अच्छा स्कोर करना होता है क्योंकि इसी के आधार पर आपका cut off तैयार किया जाता है
पेपर | प्रश्नों की संख्या | अंक |
General studies 1 | 100 | 200 |
Geneal studies II | 80 | 200 |
पेपर ii मके आपको सिर्फ क्वालीफाइंग मार्क्स लाना होता है जो 33% होता है
इस परीक्षा में सभी प्रश्न objective होते हैं और इसमे 2 घंटे का समय दिया जाता है
इसम नेगेटिव मार्किंग भी होती है जिसमे गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काटे जाते हैं और यह परीक्षा दो भाषाओ में ली जाती है हिंदी और अंग्रेजी।
आप पेपर 1 में जो भी स्कोर करेंगे वह फाइनल स्कोर में नही जोड़ा जाता है ।
IAS MAINS EXAM
यह मुख्य परीक्षा होती है जिसमे दो तरह के पेपर होते हैं
1 यह सभी के लिए समान होता है
2 आपने जो भी OPTIONAL SUBJECT लिया है
इसमे आपको टोटल 9 पेपर देने होते हैं जिसमे से 7 पेपर्स का अंक फाइनल स्कोर में जुड़ता है और 2 पेपर क्वालीफाइंग पेपर होते हैं
पेपर | विषय | अंक |
पेपर A | अनिवार्य भाषा | 300 |
पेपर B | अंग्रेजी | 300 |
पेपर 1 | निबंध | 250 |
पेपर 2 | General studies 1 | 250 |
पेपर 3 | General studies 2 | 250 |
पेपर 4 | General studies 3 | 250 |
पेपर 5 | General Studies 4 | 250 |
पेपर 6 | Optional 1 | 250 |
पेपर 7 | Optional 2 | 250 |
इस परीक्षा में सभी प्रश्न descriptive होते हैं जिसमे 3 घंटे का समय दिया जाता है
पेपर A और पेपर B सिर्फ क्वालीफाइंग एग्जाम होता है जिसका अंक फाइनल पेपर में नही जुड़ता है लेकिन इसे क्वालीफाई करने जरूरी होता है
पेपर A में क्वालीफाइंग मार्क 25% और पेपर B में 30% होता है जिसे लाना अनिवार्य है
कुल 1750 अंको में से ही आपका स्कोर निर्धारित किया जाता है
IAS INTERVIEW
अगर अपने PRE और MAINS क्वालीफाई कर लिया तो आपको इंटरव्यू देने होगा जो इस परीक्षा का फाइनल पार्ट होता है इसमे आपकी Personality, attitude, Moral integirity, Problem solving skill इत्यादि को देखा जाता है
ias का इंटरव्यू 275 अंक का होता हैं यानी आपको कुल 2075 अंक की परीक्षा देनी होती है अगर अपने तीनो एग्जाम क्वालीफाई कर लिया और आप टॉप 100 रैंक में आ गए तभी आपको आईएएस का पोस्ट मिलता है
IAS ट्रेनिंग
इसकी ट्रेनिंग के लिए आपको लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में जाना होता है यह मसूरी में स्थित है
जब आप ट्रेनिंग पूरी कर लेंगे तो आपकी पोस्टिंग दी जाती है और जहां आपकी पोस्टिंग होगी वहां की पूरी जिम्मेदारी आपके हाथ मे होगी
IAS की तैयारी के कुछ टिप्स
- अगर आप तैयारी शुरू कर चुके हैं तो आप सबसे ज्यादा NCERT बुक्स को पढ़ें
- प्रतिदिन अखबार या न्यूज़ जरूर देखें जिस से आप वर्तमान जानकारियों से अवगत रहें क्योंकि इंटरव्यू में आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है
- इसकी तैयारी के लिए किसी अच्छे संस्थान से कोचिंग जरूर लें
- हमेशा स्वस्थ्य रहें क्योंकि इसमें आपका दिमाग बिल्कुल शार्प होना चाहिए
- हमेशा MOCK TEST देते रहें और अपना आकलन करते रहें
FAQ
1 हमे कितने घंटे पढ़ना पड़ेगा
IAS की तैयारी के लिए आपको कम से कम 8 घंटे पढ़ना पड़ेगा क्योंकि इसमें बहुत सारे सब्जेक्ट्स होते है
2 हमे कितनी सैलरी मिलेगी
इसमे बहुत सारे पोस्ट होते हैं जिनकी सैलरी 56100 से लेकर 250000 तक होती है
आज हमने आपको IAS की तैयारी करने के बारे में कुछ जानकारी दी है ऐसे ही और भी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर लगातार विजिट करें धन्यबाद
यह भी पढ़ें – सरकारी नौकरी कैसे पाएं